
झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी राँची में बुधवार को वॉल पेंटिंग, सिग्नेचर कैंपेन और सेल्फी प्वाइंट का भव्य आयोजन किया गया। मोराबादी, ज़ाकिर हुसैन पार्क और आयुक्त कार्यालय परिसर की चारदीवारी पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया।
सुबह से ही प्रोफेशनल कलाकारों ने झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, सोहराय कला और पारंपरिक लोक विरासत को दर्शाते हुए मनमोहक पेंटिंग्स बनाईं, जिसने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासक श्री सुशांत गौरव और उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भी स्थल का निरीक्षण किया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ झारखंड की कला एवं संस्कृति को नई पहचान प्रदान करते हैं।
सिग्नेचर अभियान और सेल्फी प्वाइंट पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जहाँ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की।
आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल श्री अंजनी कुमार मिश्र ने कचहरी स्थित आयुक्त कार्यालय में वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया और झारखंडवासियों को राज्य की 25वीं वर्षगांठ की बधाई दी।
इस अवसर पर नगर निगम के अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार, श्री गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक सहित निगम की पूरी टीम उपस्थित रही और स्थापना दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने में अपनी भूमिका निभा रही है।


