रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची के नवनियुक्त प्रभारी माननीय कुलपति डॉ. डी. के. सिंह से आज आदिवासी छात्र संघ (ACS), DSPMU के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं छात्रहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक एवं रचनात्मक चर्चा की गई।
भेंट के दौरान माननीय कुलपति डॉ. डी. के. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं छात्र कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने आदिवासी एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन देते हुए छात्र संगठनों की रचनात्मक भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर आदिवासी छात्र संघ की ओर से माननीय कुलपति का पारंपरिक आदिवासी अंगवस्त्र पहनाकर, पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण, छात्रावास, छात्रवृत्ति, पुस्तकालय, खेलकूद एवं रोजगारपरक शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उनके समक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल में ACS की उपाध्यक्ष दीपा कच्छप, सचिव अमित टोप्पो, उपकोषाध्यक्ष पायल बांडो, सक्रिय सदस्य अजीत महतो, सीमा मुर्मू, सुलेखा कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अंत में अध्यक्ष विवेक तिर्की ने माननीय कुलपति को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में DSPMU शिक्षा, शोध एवं छात्रहित के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
