लोहरदगा के लालों ने लहराया परचम, जयदीप और सुशांत का चयन, ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बेंगलुरु

लोहरदगा/शकील अहमद

भंडरा/लोहरदगा: जिले के होनहार युवाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भंडरा प्रखंड के जमगाईं निवासी जयदीप उरांव और सेनहा प्रखंड के घाटा गगया निवासी सुशांत उरांव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। फूल-मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत, यूनिक कोचिंग सेंटर के संस्थापक एवं संचालक जगजीवन उरांव निवासी भंडरा सरना टोली ने खुशी जाहिर की। संस्थान में एक सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों सफल अभ्यर्थियों का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

27 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए होंगे रवाना।

संचालक जगजीवन उरांव ने बताया कि अपनी प्रारंभिक सफलता के बाद अब दोनों युवक आगामी 27 दिसंबर को प्रशिक्षण ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे। यह उनके करियर की एक महत्वपूर्ण शुरुआत है, जिससे जिले के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। कोचिंग के संचालक ने गौरव के साथ साझा किया कि उनके मार्गदर्शन में अब तक लोहरदगा जिले के लगभग 150 विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर की आवश्यकता है। मौके पर मौजूद रहे गणमान्य सम्मान समारोह के दौरान जगजीवन उरांव के साथ मुख्य रूप से साजिद अंसारी, बिट्टू, तौसीफ अंसारी, प्रीति कुमारी, अनन्या और तबरेज समेत कई अन्य विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित थे सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *