18 जनवरी 2026, रविवार को राँची के सेलिब्रेशन बैंक्वेट में जेसीआई राँची ने 66वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ महुआ मांझी एवं सभा के विशिष्ट अतिथि JFS राखी जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, JCI इंडिया एवं जेसी तन्वी अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जोन ३ विशिष्ट अतिथि थीं।
इस समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन ने अपनी नई युवा टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि डॉ महुआ मांझी जी ने जेसी अभिषेक जैन एवं उनकी नई टीम को बधाई दी।
जेसी अभिषेक जैन ने जेसीआई राँची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में शपथ लेते हुए वर्ष 2026 के लिए ”वन टीम- वन विज़न ” का नारा दिया एवं आने वाले वर्षों में संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया ।
उनकी नई टीम इस प्रकार है
सचिव- जेसी साकेत अग्रवाल
उपाध्यक्ष- जेसी निशांत मोदी, जेसी आदित्य जालान, जेसी अनिमेष निखिल, जेसी अनुभव अग्रवाल, जेसी निखिल अग्रवाल, जेसी रवि आनंद
कोषाध्यक्ष- जेसी ऋषभ जैन
संयुक्त सचिव- जेसी मनदीप सिंह
निर्देशक- जेसी अभिषेक नारनौली, जेसी अग्निश मित्रा, जेसी अमन पोद्दार, जेसी अमन सिंघानिया, जेसी अंकित अग्रवाल, जेसी अनीश जैन, जेसी अंकित जैन, जेसी अंकित मोदी, जेसी दीपक कुमार पटेल, जेसी किशन अग्रवाल, जेसी मयंक अग्रवाल, जेसी मोहित बागला, जेसी निखिल मोदी, जेसी नितिन पोद्दार, जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसी ऋषभ अग्रवाल, जेसी ऋषभ छपरिया, ऋषभ जालान, जेसी शुभम बुधिया, जेसी सृजन हेतमसरिया एवं जेसी उदित तुलस्यान।
प्रवक्ता-जेसी रवि सामौता
जूनियर जेसी चेयरपर्सन-आध्यान टंटिया
मंच का संचालन जेसी अभिनव अनूप गर्ग ने किया। कार्यक्रम निर्देशक जेसी देवेश जैन एवं जेसी राहुल टिबरेवाल एवं सह निर्देशक जेसी रौनक सिन्हा ने सफलतापूर्वक आयोजन किया, इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं राँची के जाने-माने संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

