दुमका : उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री, झारखंड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9:00 बजे पुलिस लाइन, दुमका में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की साज-सज्जा ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। साथ ही सम्मानित अतिथियों एवं आमजनों के लिए बैठने की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
परेड के संबंध में बताया गया कि एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड सहित कुल 15 प्लाटून परेड में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वन प्रमंडल, जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, जिला खेल पर्यटन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी।
उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शहर की साफ-सफाई एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जानकारी दी गई कि 24 जनवरी 2026 को फूल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही शहर के सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने एवं नए स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं जिले के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
