झोंगो पाहन को जिला प्रशासन हर संभव करेगा सहयोग एवं प्रोत्साहन : उपायुक्त
खूँटी । एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025, दुबई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने के पश्चात खूंटी लौटने पर जिले के प्रतिभाशाली तीरंदाज झोंगो पाहन ने आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर० रॉनिटा एवं उप विकास आयुक्त आलोक कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने झोंगो पाहन को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा ने कहा कि झोंगो पाहन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश, राज्य एवं खूंटी जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से भविष्य में भी उन्हें हर संभव सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने भी झोंगो पाहन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
मुलाकात के दौरान झोंगो पाहन ने दुबई में आयोजित प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए तथा बताया कि किस प्रकार कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उन्होंने देश के लिए पदक हासिल किया।
इस मौके पर कोच आशीष कुमार एवं दानिश अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
