राँची। 30 नवंबर को झारखंड की राजधानी राँची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि राँची की पिच और माहौल उनके लिए हमेशा खास रहा है। उन्होंने माना कि हाल के दिनों में टीम ने स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ कुछ चुनौतियों का सामना किया है, जिसे दूर करने के लिए बल्लेबाज़ तकनीकी और रणनीतिक सुधार पर काम कर रहे हैं।
राहुल ने बताया कि टीम ने राँची की परिस्थितियों को देखते हुए अपनी योजनाएँ तैयार कर ली हैं। उनके मुताबिक शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाज़ों को सतर्क रहने की जरूरत होगी, जबकि मिडिल ओवर्स में रन बनाने के अवसर मिलेंगे। गेंदबाज़ पूरी तरह तैयार हैं और टीम हर रन को अहमियत देते हुए मैदान में उतरने वाली है।
कप्तान ने कहा कि राँची में खेलने का अलग ही अनुभव होता है और यदि महेंद्र सिंह धोनी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे, तो खिलाड़ियों के लिए यह और भी प्रेरणादायक होगा।
