जीएसटी एनुअल रिटर्न एवं आरओसी रिटर्न पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन

आईसीएआई की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल, कानपुर द्वारा आज आईसीएआई भवन, रांची में “जीएसटी एनुअल रिटर्न एवं आरओसी रिटर्न” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया और नवीनतम अनुपालन प्रावधानों पर विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

सेमिनार के उद्घाटन में रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने सभी उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बदलते कर एवं कॉर्पोरेट कानूनों में समय–समय पर अपडेट रहना पेशे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सेमिनार के उद्देश्य और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम सदस्यों की तकनीकी दक्षता को और अधिक मजबूत बनाते हैं। उन्होंने CIRCC का रांची में इस सेमिनार के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पूरे दिन सक्रिय रूप से सीखने हेतु प्रोत्साहित किया।

सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र में विशेषज्ञ वक्ता सीए राज कुमार ने जीएसटी एनुअल रिटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने GSTR-9 एवं 9C की तैयारी में ध्यान रखने योग्य प्रमुख बिंदुओं को समझाया। वार्षिक रिटर्न में डेटा की सटीकता, इनपुट टैक्स क्रेडिट के मेल–मिलान, रीकन्सिलिएशन स्टेटमेंट की महत्वपूर्णताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सामान्य त्रुटियों, समयसीमा, विभिन्न नोटिफिकेशन्स तथा विभागीय अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने प्रैक्टिकल केस स्टडीज के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान को स्पष्ट किया। प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक बताया।

दूसरे तकनीकी सत्र में विशेषज्ञ सीएस अमन पोद्दार ने कंपनी अधिनियम के अंतर्गत किए जाने वाले ROC अनुपालनों पर विस्तृत व्याख्या दी। उन्होंने वार्षिक फाइलिंग, वैधानिक रजिस्टरों, डाक्यूमेंटेशन, ऑडिट रिपोर्ट्स और निदेशकों से संबंधित आवश्यक रिपोर्टिंग प्रावधानों को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रमुख फॉर्मों जैसे AOC-4, MGT-7/7A फाइलिंग आदि की समयसीमा और सही तरीके से फाइल करने की प्रक्रिया पर व्यापक जानकारी साझा की। उन्होंने दंडात्मक प्रावधानों, सामान्य चूक, अनुपालन संस्कृति और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। सत्र को प्रतिभागियों ने अत्यंत व्यावहारिक और स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने वाला बताया।

इन तकनीकी सत्रों का सफल संचालन रांची शाखा के कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल ने किया ।

इस सेमिनार के सफल आयोजन में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन तथा कार्यकारिणी सदस्य CPE समिति के अध्यक्ष सीए हरेन्दर भारती और सीए दिलीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *