दिल्ली/जैसलमेर। रेलवे अवसंरचना विकास की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज जैसलमेर स्टेशन से नई जैसलमेर–दिल्ली (शकूरबस्ती) रेल सेवा की उद्घाटन विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्री वैष्णव ने घोषणा की कि इस नई रेल सेवा का नाम ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ रखा जाएगा। यह ट्रेन जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय राजधानी से तेज, बेहतर और सुविधाजनक रेल संपर्क प्रदान करेगी। रामदेवरा, जोधपुर, मकराना, जयपुर और अलवर जैसे बड़े स्टेशनों के माध्यम से दिल्ली से जुड़ने की सुविधा पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह नई सेवा स्थानीय निवासियों, पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए विश्वसनीय यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी।
अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल रिकॉर्ड गति से बदलाव और विस्तार के दौर से गुजर रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में वर्तमान में लगभग ₹55,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाएँ चल रही हैं, जबकि 2014 से पहले यहां रेल बजट मात्र ₹680 करोड़ के आसपास था। सीमा क्षेत्रों में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अनूपगढ़–खाजूवाला–बीकानेर–जैसलमेर–बाड़मेर–भाभर नई लाइन परियोजना के विभिन्न चरणों पर कार्य जारी है, जो आम जनता के साथ-साथ सशस्त्र बलों के लिए सामरिक दृष्टि से बेहद उपयोगी होगी।
श्री वैष्णव ने जैसलमेर स्टेशन के ₹140 करोड़ से पूर्ण हुए पुनर्विकास कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान के 85 स्टेशनों का पुनर्विकास लगभग ₹4,000 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। राज्य में 6 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें, एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन समेत अनेक नई सेवाएँ जोड़ी गई हैं। पिछले छह महीनों में 8 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस भी शामिल है। उन्होंने जैसलमेर–जोधपुर खंड में ट्रैक नवीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने और जैसलमेर में कोचिंग डिपो के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार के निर्माण की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई ट्रेन सेवा के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और विधायक छोटू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रेलवे विकास कार्यों के लिए श्री वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह नई ट्रेन सेवा पश्चिमी राजस्थान में गतिशीलता, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
