खेल विभाग द्वारा डीएसपीएमयू में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित, उभरते खिलाड़ियों को मिला सम्मान

रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 नवंबर दिन मंगलवार को खेल विभाग के द्वारा किया गया, जिसमें राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय लेवल में खेले खिलाड़ी तनुश्री ,अनुराग कुमार, बिकास कच्छप और चंचला कुमारी तथा राज्य स्तर के सभी खिलाड़ी को उनके माता पिता अभिभावकों और उनके कोच के साथ सम्मानित किया गया. इस समारोह में माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू कुलपति श्री अंजनी कुमार मिश्र खेल निदेशक डॉ अभय सागर मिंज DSW डॉ सर्वोत्तम कुमार DSPMU वित्त अधिकारी डॉ आनंद कुमार मिश्रा रजिस्ट्रार डॉ धनंजय द्विवेदी स्पोर्ट्स टीचर Mr. साइमन पीटर मुंडू पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेटर श्री संतोष कुमार पूर्व एथलीट सह सहायक रजिस्ट्रार DSPMU श्री अमित हेरेंज की गरिमामयी उपस्थिति रही.
सर्वप्रथम कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा और माननीय मंत्री श्री सुदिव्या कुमार ने सभी मुख्य अतिथि के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए उसके बाद सभी वहाँ उपस्थित खिलाडियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया और उनके मान को बढ़ाया वहां उपस्थित मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचारों से खिलाडियों को मार्गदर्शन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएँ दिए माननीय मंत्री सुदिव्या कुमार ने खिलाडियों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा आप ही हमारा मान और अभिमान हैं आप जितने बेहतर करेंगे हमारा सर गर्व से उतना ही ऊँचा होगा, जब विश्व पटल पर पदक तालिका पर खड़े हुए राष्ट्रगान बजेगा तब हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा होगा. हम उम्मीद करते हैं की दुनिया के पैमाने पर हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *