डीएसपीएमयू में ई-कल्याण छात्रवृत्ति जारी करने की मांग पर आदिवासी छात्र संघ का हस्ताक्षर अभियान, 1500 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) परिसर में आज आदिवासी छात्र संघ (Adivasi Chatra Sangh – ACS) की ओर से ई-कल्याण छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसीएस यूनिट अध्यक्ष विवेक तिर्की ने किया।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के हजारों पात्र छात्र 2023–2024 एवं 2024–2025 सत्र की छात्रवृत्ति अब तक न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। छात्रवृत्ति की राशि न मिलने के कारण कई विद्यार्थियों की फीस, परीक्षा फार्म और हॉस्टल शुल्क तक अटक गए हैं, जिससे उनकी आगे की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

हस्ताक्षर अभियान में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाई। छात्रों ने कहा कि गरीब, आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी शिक्षण सामग्री तथा दैनिक खर्च तक पूरा करने में कठिनाई झेल रहे हैं।

अभियान के दौरान एसीएस यूनिट अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि झारखंड के गरीब और आदिवासी छात्र अपने उच्च शिक्षा के लिए पूरी तरह कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही छात्रवृत्ति जारी नहीं की, तो एसीएस राज्यव्यापी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने आगे बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर कल्याण मंत्री तक ज्ञापन सौंपने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कार्यक्रम में एसीएस के कई पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में सरकार से छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को तेज करने की मांग की और कहा कि शिक्षा के अधिकार से किसी भी छात्र को वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *