जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। अपराह्न 1 बजे तक कुल 54.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेते नजर आए। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से जारी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के अनुसार सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान की निरंतर निगरानी की जा रही है। मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की सक्रियता के कारण अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
