
रांची। केंद्रीय युवा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं छात्र नेता अमनजीत मेहता ने झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माननीय मंत्री को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी पर गहरी नाराज़गी जताई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के हज़ारों पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अब तक सत्र 2023–24 की छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है, जिससे छात्र आर्थिक संकट में हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
अमनजीत मेहता ने अपने पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र ही छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं करती है, तो केंद्रीय युवा ओबीसी मोर्चा राज्यभर में व्यापक आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित तबके के छात्रों के अधिकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विभागीय मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि छात्रों के खाते में जल्द से जल्द छात्रवृत्ति की राशि भेजी जाए ताकि उन्हें आगे की शिक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
