विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी राँची में Euphoria Events की ओर से Golden Book Award 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राँची के सुविधा बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आदिल अख्तर और श्री शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि — “शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं होते, बल्कि वे समाज के भविष्य निर्माता हैं। शिक्षा के माध्यम से समाज को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं।”
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों को पहचान और सम्मान देना था जिन्होंने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया, बल्कि समाज के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। इस अवसर पर पूरे झारखंड से आए 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में CCL के HOD, CC आलोक गुप्ता, डा. भावना अम्बास्था, डा. ख्याति मुंजाल, डा. आरिफ नासिर बट्ट, राँची प्रेस क्लब के कुबेर सिंह, नेशनल अवार्ड विनर कुणाल भारती, मिस झारखण्ड एशिया इंटरनेशनल भावना, सुदीपिका रॉय, नेहा प्रसाद, रीना सिंह, और रूपा वर्मा जैसे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मंच से शिक्षकों की भूमिका और समाज में उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण डिज़ाइनर शो ‘मारिका’ रहा, जिसमें 100 से अधिक मॉडलों ने भाग लिया और रैंप पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शो में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के परिधानों का मिश्रण देखने को मिला, जिसने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में Euphoria Events की डायरेक्टर मारिया शहाब की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजक मोजाहिद खान, सह-आयोजक अनु कुमारी, रोज कुजूर, कविता वर्मा, रवि प्रकाश, आसिफ अरशद खान, शहीद रहमान, और पिया बर्मन ने भी अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन किया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी शिक्षकों, अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा ताकि शिक्षकों और समाजसेवियों को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहे।
✨ ‘Golden Book Award 2025’ ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सम्मानित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि ज्ञान, सेवा और समर्पण के बिना कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता।

