डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), राँची के पीजी सेमेस्टर–II (CBCS पाठ्यक्रम), सत्र 2024–2026 के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान की है।
आदिवासी छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विवेक तिर्की ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण कई छात्र अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर पाए थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने उठाए कदम :
- 🔹 परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जाएगी।
- 🔹 ऑनलाइन पोर्टल की समस्याओं को दूर करने के लिए आईटी टीम सक्रिय की गई है।
- 🔹 जिन छात्रों ने तकनीकी कारणों से शुल्क जमा नहीं किया है, वे पोर्टल का स्क्रीनशॉट (जहां समस्या दिख रही हो) तथा प्रथम सेमेस्टर का एडमिट कार्ड साथ लेकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
- 🔹 परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि ये दोनों दस्तावेज़ अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
इस पहल में आदिवासी छात्र संघ के सदस्य दीनेश उराँव, राहुल उराँव, राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उराँव सहित कई छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।
अध्यक्ष विवेक तिर्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से अपील की कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर परीक्षा में सम्मिलित हों।

