डीएसपीएमयू के पत्रकारिता विभाग में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत “समुदाय के साथ” फिल्म स्क्रीनिंग व सेमिनार का सफल आयोजन

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एसजेएमसी), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में आज टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से ‘समुदाय के साथ’ राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2025 के तहत एक दिवसीय फिल्म स्क्रीनिंग डीएसपीएमयू के पत्रकारिता विभाग में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत “समुदाय के साथ” फिल्म स्क्रीनिंग व सेमिनार का का सफल आयोजन किया गया। इस फिल्म स्क्रीनिंग में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से प्रवीण टुडू और जेम्स मिंज उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को फिल्म के नए रूप के बारे में बताया और कहानी कहने के आधुनिक तरीकों से परिचित करवाया। दोनों अतिथियों ने छात्रों को अपने गहन अनुभव साझा करते हुए व्यावहारिक सुझाव भी दिए, जिससे विद्यार्थियों को ट्राइबल और क्षत्रिय फिल्मों की बारीकियों को समझने का अनूठा मौका मिला।

स्क्रीनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की और दिखाई गई फिल्मों (पाताल ती, आंगेन) पर चर्चा की। इस आयोजन में विभाग के फैकल्टी सदस्य रवि प्रकाश एवं दीप्ति गौरव की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग दिया। विभाग के निदेशक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रोग्राम छात्रों के लिए सीखने और एक्सपोजर का सर्वोत्तम प्लेटफार्म हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि ‘समुदाय के साथ’ फिल्म फेस्टिवल न केवल फिल्म निर्माण में रुचि रखने वालों के लिए मंच है, बल्कि यह हमारे ट्राइब्स और समुदाय की विविधता, संस्कृति, परंपराओं और समृद्ध विरासत को जानने-समझने और पहचानने का भी महत्वपूर्ण अवसर है. इस फेस्टिवल के माध्यम से छात्र और दर्शक हमारे समाज के उन पहलुओं से रूबरू होते हैं, जिनका प्रचार-प्रसार आमतौर पर मुख्यधारा में कम हो पाता है।

कुल मिलाकर, इस कार्यक्रम से न केवल छात्रों के सोच को नया दृष्टिकोण दिया, बल्कि उन्हें अपने समुदाय एवं आदिवासी समाज की गहराईयों को समझने का मंच भी प्रदान किया। विभाग तथा छात्रों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रेरक और शिक्षाप्रद बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *