झामुमो प्रखंड कमेटी पाकुड़िया द्वारा केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा का स्वागत किया गया ।

सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत


पाकुड़(पाकुड़िया) :- झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़िया प्रखण्ड समिति के द्वारा गुरुवार को झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा का पाकुड़िया डाकबंगला परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। प्रखण्ड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा और प्रखण्ड सचिव मैनुद्दीन अंसारी ने मिश्रा जी को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री पंकज मिश्रा ने झामुमो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है। और अब इसकी चर्चा विश्व स्तर पर हो रही है। आप सब झारखण्ड सरकार के बिकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे आप सब कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है आप सब के बिना पार्टी अधूरा है। पंकज मिश्रा जी ने एक-एक कार्यकर्त्ता से मुलाक़ात कर समस्या से रूबरू हुए और उनका जल्द निष्पादन का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर पंकज मिश्रा जी ने सभी को नवरात्रि का बधाई दिया। मौके पर जिला उपध्यक्ष हरिवंश चौबे, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवीलाल हंसदाक, एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी, छोटू भगत, नजरुल इस्लाम, राजु चौबे ,निवारण मरांडी, कालिदास टुडू, नेगार अंसारी, लालबाबू शेख , सुरज रविदास , मैनेजर हेमब्रोम, मोताहर अंसारी , शाहजहाँ अंसारी , मंजूर अंसारी, कारण गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *