आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट बचपन अंतर्गत “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” के तहत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल

पाकुड़ :-उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट बचपन के अंतर्गत “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” के तहत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पीएमयू सेल के कर्मी विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुँचे और बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया। अधिकारियों ने बच्चों को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन परोसा तथा व्यंजनों का स्वाद चखकर गुणवत्ता की जाँच भी की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं माताओं को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल एवं शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि हर माह के 22 तारीख को बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि “आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण और शिक्षा की नींव हैं, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी सशक्त माध्यम हैं। बाल भोज सह जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम बच्चों में खुशी, भाईचारा और पोषण की आदत विकसित करने में सहायक होते हैं। यह पहल कुपोषण मुक्त झारखंड के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूर्व में ही आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *