रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल
पाकुड़(पाकुड़िया )-पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोगलाबांध गांव के प्रधान प्रकाश टुडू के खेत के बगल में गड्ढे से सोमवार को पाकुड़िया पुलिस ने एक 65 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मृतिका धोरिया देवी का देवर जयदेव पाल ने बताया कि इनका कोई नही होने के कारण मोगलाबांध स्थित मेरे घर में ही प्रतिदिन सुबह शाम खाना खाने आती और खाकर वह सोने के लिए अपने घर वापस चली जाती थी। बीते शनिवार 20 सितंबर को मेरी भाभी धोरिया देदी सुबह करीब 11 बजे नास्ता खाने के लिए आयी थी और फिर खाकर वह वापस अपने घर चली गई। उसी दिन दोपहर 03 बजे खाना खाने के लिए फिर से नहीं आई तो हमलोगों ने उसके घर में खाना पहुँचाने के लिए गया तो उसे घर मे नहीं पाया और देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला है और अंदर का दरवाजा बंद है परंतु मेटी भाभी धोरिया देवी घर पर नहीं है। हमलोगों ने काफी खोजबीन और पुछताछ किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह हमलोगों को पता चला कि प्रधान प्रकाश टुडू के खेत के बगल में गड्ढे में धोरिया देवी का शव पड़ा हुआ है। तब हमलोगों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकिदार के माध्यम से थाना को दिया। सूचना मिलने के साथ ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है।

