डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में स्नातक प्रथम समसत्र के विद्यार्थियों का स्वागत

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के द्वारा स्नातक प्रथम समसत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। साथ ही स्नातकोत्तर चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग के स्नातक द्वितीय समसत्र विद्यार्थियों के द्वारा किया गया था। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्नातक रसायन शास्त्र की पढ़ाई केवल पढ़ाई नहीं रह कर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम की तरह हो गई है। यूजीसी द्वारा स्नातक प्रोग्राम में नए विषयों जैसे कौशल संवर्धन पेपर, इंटर्नशिप कार्यक्रम आदि जोड़े जाने से रसायन शास्त्र का पाठयक्रम और अधिक रोचक हो गया है। विद्यार्थियों को पाठयक्रम में हो रहे परिवर्तनो के अनुरूप तैयारी करने की जरूरत है। भारतीय ज्ञान प्रणाली से संबंधित पेपर छात्रों को रसायन शास्त्र की भारतीय प्रणालियों जैसे राजस्थान और मध्य भारत में लौह संवर्द्धन, सोने और चांदी के संवर्द्धन और आभूषण निर्माण की प्रणाली, भारतीय ज्ञान प्रणालियों द्वारा दवाओं का निर्माण, भारतीय ग्रीन ज्ञान प्रणालियों द्वारा रंग और पेंट निर्माण से भी परिचित करायेगी. कार्यक्रम को डॉ. पूनम भारद्वाज और डॉ. रियाज हसन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी और म्युजिकल चेयर्स, मिमिक्री आदि कई छोटे-छोटे खेलों का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *