रिपोर्ट – सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल
पाकुड़ -प्रोजेक्ट परख 2.0 अंतर्गत राज हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, नियमित अध्ययन और सतत परिश्रम से ही सफलता संभव है। उन्होंने सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि जो विद्यार्थी लगातार विद्यालय नहीं आएंगे, उनका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष कक्षाएं विद्यालय में ही आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त लाभ मिल सके।
इसके अलावा उपायुक्त मनीष कुमार ने बाजार समिति में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सभी छात्र-छात्राएँ प्रतिदिन नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हों। शेष बचे लगभग पाँच माह में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी लगन से करें। निर्धारित सिलेबस को समय पर पूर्ण करें तथा टेस्ट की तैयारी पर विशेष ध्यान दें। सभी विद्यार्थी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और दिए गए होमवर्क को समय पर पूरा करें। कोई भी विद्यार्थी अनावश्यक रूप से अनुपस्थित न रहे। आनेवाले समय में बेहतर परिणाम के लिए अधिक से अधिक पढ़ाई पर फोकस करें। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं एकाग्रता से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे

