रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची में तीन दिवसीय युवा महोत्सव स्पंदन के दूसरे दिन भारतीय और लोक नृत्य का संगम देखने को मिला. विवि के ऑडिटोरियम और न्यू एकेडमिक बिल्डिंग में अलग-अलग इवेंटो का आयोजन किया गया. ऑडिटोरियम में सबसे पहले नाट्य प्रतियोगिता में भरतनाट्यम की प्रस्तुति भूगोल विभाग की प्रतिभागी याशिका दत्ता ने दी, इसके बाद अगली प्रस्तुति में प्रज्ञा के कत्थक की प्रस्तुति ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं संस्कृत की एक अन्य प्रतियोगी अनामिका भारती ने कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद ईएलएल की छात्रा शिवांगी और अंशिका ने भी
कत्थक प्रस्तुत किया. इन सभी इवेंट के बाद लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमे सबसे पहले सोनी कुमारी एंड ग्रुप की ओर से नागपुरी झूमर पेश किया गया. वही शिवानी एंड ग्रुप ने भी मनमोहक झूमर प्रस्तुत किया. इसके बाद सोनाली एंड ग्रुप की तरफ़ से पाइका और नागपुरी नृत्य पेश किया गया. सुलेखा एंड ग्रुप की और से नागपुरी डांस, सुमन एंड ग्रुप की और से हो नृत्य, संथाली नृत्य ग्रुप की और से संथाली नृत्य और सृष्टि एंड ग्रुप की और से कुड़ुख नृत्य प्रस्तुत किया गया. नृत्य के इवेंट के अलावा ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 5 और क्ले मॉडलिंग में 13 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसका थीम था विकसित भारत. इसके उपरांत कोलाज में 9 और कार्टूनिंग में 5 प्रतिभागी शामिल हुए.वहीं एल्यूकेशन में 19 प्रतिभागी शामिल हुए. जबकि क्विज में 10 और डिबेट में कुल 19 प्रतिभागी शामिल हुए. इस अवसर पर इन सभी कार्यक्रमों के समन्वयकों सहित उनमें शामिल सदस्यों की सक्रियता और मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

