IITF 2025 में झारखंड की धूम—पलाश व आदिवा ब्रांड ने मचाई धाक, सखी मंडल की महिलाओं ने की 30 लाख से ज्यादा की बिक्री

नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2025) में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा। जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों की ग्रामीण महिलाओं ने मेले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए पलाश और आदिवा ब्रांड के उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री की

झारखंड पवेलियन में प्रदर्शित उत्पादों ने न सिर्फ दिल्लीवासियों का दिल जीता, बल्कि सखी मंडल की महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाई। पलाश ब्रांड के उत्पादों की बिक्री 30 लाख रुपए के पार पहुंच गई, वहीं आदिवा ब्रांड के पारंपरिक आभूषणों ने 14.84 लाख रुपये से अधिक की बिक्री कर नया कीर्तिमान बनाया।

पलाश और आदिवा ने जीता दिल्ली का दिल

पलाश ब्रांड के तहत रागी/तिल के लड्डू, रागी मिक्सचर, अचार, अरहर दाल और सरसों के तेल जैसे झारखंडी खाद्य पदार्थों को खूब सराहना मिली।
उधर, आदिवा ब्रांड की पारंपरिक सिल्वर/ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी, तसर सिल्क साड़ियाँ, नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स और दुमका की डोकरा कला ने दिल्लीवासियों का विशेष आकर्षण बटोरा।

दिल्ली के ग्राहकों ने खास तौर पर आदिवा ज्वेलरी को हाथों-हाथ लिया, जिससे कुल बिक्री 14 लाख से ज्यादा पहुंच गई। सिमडेगा की कॉलेबिरा FPC की महिलाओं के रागी–तिल के लड्डू अपने स्वाद और गुणवत्ता के कारण मेले की शान रहे।

राष्ट्रीय मंच पर झारखंड की ग्रामीण महिलाओं का दमदार प्रदर्शन

IITF 2025 ने झारखंड की महिला उद्यमियों को अपने हुनर और परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर दिया। कुल मिलाकर झारखंड की महिलाओं ने ₹30.72 लाख का व्यापार कर यह साबित कर दिया कि उनके उत्पाद न केवल गुणवत्तापूर्ण हैं, बल्कि देशभर के बाज़ार में तेजी से लोकप्रिय भी हो रहे हैं।

ग्रामीण विकास विभाग और जेएसएलपीएस की पहल ने आज झारखंड की लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। इसी निरंतर प्रयास का परिणाम है कि राज्य में अब तक 9.82 लाख महिलाएँ ‘लखपति दीदी’ के रूप में उभर चुकी हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं।

यदि चाहें तो मैं इसका सोशल मीडिया पोस्ट, छोटा संस्करण या थंबनेल टेक्स्ट भी तैयार कर दूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *