राँची: सरकार के प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर आज जिला प्रशासन राँची पूरी तरह सतर्क नज़र आया। कार्यक्रम की गरिमा, सुरक्षा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की संयुक्त ब्रीफिंग की।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष होंगे, जिसमें हजारों नवचयनित अभ्यर्थी, उनके परिजन, विभिन्न जिले से आए आगंतुक और आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को कई सेक्टरों और जोन में बांटकर व्यापक सुरक्षा एवं व्यवस्था योजना तैयार की है।
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, ड्रोन सर्विलांस और QRT अलर्ट
ब्रीफिंग में उपायुक्त और एसएसपी ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए—
- कार्यक्रम स्थल पर आंतरिक, मध्य एवं बाहरी—तीन स्तरों वाले सुरक्षा घेरों की तैनाती
- ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की मौजूदगी
- सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर, डीएफएमडी, हैंड-हेल्ड स्कैनर
- बैरिकेडिंग, आइडेंटिटी कार्ड चेकिंग अनिवार्य
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक दंडाधिकारी अपने दायित्वों का कड़ाई से पालन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
भीड़ प्रबंधन, VVIP मूवमेंट और आपातकालीन व्यवस्था पर विशेष जोर
कार्यक्रम के बड़े स्वरूप को देखते हुए—
- पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत निर्देश
- सभी मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
- फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को स्टैंडबाई रखा जाएगा
- VVIP और आम जनता के मार्ग एवं बैठक व्यवस्था के लिए अलग-अलग सेक्टर निर्धारित
महिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे महिला आरक्षियों के साथ मिलकर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
पार्किंग एवं प्रवेश व्यवस्था (28 नवंबर 2025)
- VVIP प्रवेश:
- राजकीय अतिथिशाला के सामने बाएँ फ्लैंक से मोरहाबादी मैदान तक विशेष मार्ग।
- VIP/मीडिया प्रवेश:
- एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम और ऑक्सीजन पार्क के सामने स्थित प्रवेश द्वार।
- आम जनता / लाभुक प्रवेश:
- गेट संख्या 1, 2 और 3 से प्रवेश।
- पत्रकारों के लिए विशेष द्वार:
- प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के सामने अलग प्रवेश द्वार।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आगंतुक अपने निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें, और हर सेक्टर में तैनात दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भीड़ नियंत्रण सुव्यवस्थित रहे।
ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया, सदर एसडीओ श्री उत्कर्ष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता श्री राम नारायण सिंह, शहर और ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक डीएसपी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यक्रम को निर्बाध, सुरक्षित और अनुशासित तरीके से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

