गिरिडीह में जनता से सीधा संवाद: सेवा सप्ताह कार्यक्रमों में सक्रिय रहीं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन

गिरिडीह: आज का दिन माननीय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन के लिए जनसंपर्क और जनसेवा को समर्पित रहा। सुबह से ही उन्होंने गिरिडीह परिषद में जनता की समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

इसके बाद उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

सबसे पहले वे कुण्डलवादह पंचायत पहुँचीं, जहाँ ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और राशन वितरण जैसी समस्याओं से संबंधित मुद्दे रखे। विधायक ने मौके पर अधिकारियों से बातचीत कर कई मामलों में तुरंत कार्रवाई करवाई।

इसके उपरांत बदगुण्दा पंचायत में आयोजित सेवा शिविर में उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लाभुकों को सरकारी सेवाओं से सीधे जोड़ने पर बल दिया।

दिन के अंतिम चरण में वे पर्वतपुर पंचायत पहुँचीं, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर योजना का लाभ बिना किसी बाधा के हर पात्र परिवार तक पहुँचे।

विधायक का यह सक्रिय दौरा ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास बढ़ाने वाला रहा तथा सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक तत्परता भी साफ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *