“झारखंड विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक चयन समिति की बैठक सम्पन्न — धनबाद के विधायक राज सिन्हा वर्ष 2025 के उत्कृष्ट विधायक चुने गए”

झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को अपराह्न 12:30 बजे माननीय अध्यक्ष श्री रबीन्द्र नाथ महतो के काँके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में उत्कृष्ट विधायक चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ने की।

बैठक में समिति के सदस्य—श्री बाबूलाल मरांडी (नेता प्रतिपक्ष), श्री स्टीफन मरांडी, श्री रामचन्द्र सिंह, श्री नवीन जयसवाल, श्री आनन्द मोहन (संयोजक, पत्रकार दीर्घा समिति) एवं प्रभारी सचिव-सह-सदस्य सचिव श्री माणिक लाल हेम्ब्रम उपस्थित थे।

चयन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए धनबाद विधानसभा क्षेत्र (संख्या-40) के विधायक श्री राज सिन्हा को वर्ष 2025 का उत्कृष्ट विधायक चुना है। उन्हें भगवान बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही समिति ने वर्ष 2025 के लिए स्व. कपिलेश्वर प्रसाद उत्कृष्ट कर्मी पुरस्कार हेतु विधानसभा सचिवालय के 06 कर्मियों का चयन किया है, जिनमें शामिल हैं—

  1. श्री संतोष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव
  2. श्रीमती नीलम कुजूर, प्रशाखा पदाधिकारी
  3. श्री मो. शाहिद हैदर, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
  4. श्री राकेश कुमार सिंह, पर्यवेक्षक उद्यान
  5. श्री मन्नु राम, अनुसेवक
  6. श्री रवीन्द्र पाल, अनुसेवक

विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर 22 नवम्बर 2025 को आयोजित समारोह में माननीय राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट विधायक को प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेंटो एवं 51,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
वहीं उत्कृष्ट कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेंटो एवं 21,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

यह चयन प्रक्रिया विधानसभा की परंपरा, पारदर्शिता और जनसेवा की उत्कृष्ट भावना को और अधिक बल प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *