जमशेदपुर । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में आठवां राउंड पूरा हो चुका है और ताज़ा रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और मजबूती दे दी है। आठवें राउंड तक उन्हें कुल 39,163 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 27,883 मत मिले हैं। इस प्रकार सोमेश चंद्र सोरेन अब 11,280 वोटों की बढ़त के साथ सबसे आगे हैं।
मतगणना केंद्र पर माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और प्रत्येक राउंड में झामुमो के पक्ष में बढ़त लगातार बढ़ती दिख रही है। अन्य उम्मीदवारों के मतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं नोटा को चुनने वाले मतदाताओं की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है।
भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा सहित सभी छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को सीमित संख्या में वोट मिले हैं।
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ( जेएलकेएम ) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू 6,903 मतों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में मनसा राम हांसदा, डॉ. श्रीलाल किस्कू और विकास हेम्ब्रम को कुछ बढ़त मिली है, जबकि अन्य उम्मीदवार सैकड़ों मतों तक सीमित हैं। नोटा को अब तक 1,178 वोट मिले हैं, जो इस उपचुनाव में मतदाताओं के स्वतंत्र रुझान को दर्शाता है।
