नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक इमारत लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के निकट खड़ी कार में सोमवार शाम को जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई। इस धमाके में 8 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को LNGP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
धमाके की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। लाल किले के पास धमाके के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस मामले की जांच के लिए पहुंच रही है। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हैं, तथा किसी हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है।
