
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और ऊर्जा सुरक्षा बनाए रखने की शपथ भी ली।
इस दौरान निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार पटेल ने जिस एक भारत की परिकल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। सीसीएल परिवार देश की ऊर्जा सुरक्षा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ा रहा है।”
वहीं निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि
“सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, एकता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक है। हम सभी कर्मचारियों को उनके आदर्शों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाकर संगठन और राष्ट्र दोनों के विकास में योगदान देना चाहिए।”
ज्ञात हो कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीसीएल परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया।
