केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में 16वें अंतर्राष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी तथा अंतर्राष्ट्रीय रेल सम्मेलन का किया उद्घाटन


नई दिल्ली : रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा रेलवे मंत्रालय के सहयोग से आयोजित 16वें अंतर्राष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी (IREE) 2025 और अंतर्राष्ट्रीय रेल सम्मेलन (IRC) 2025 का उद्घाटन किया।
IREE एशिया का सबसे बड़ा तथा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल और परिवहन क्षेत्र से संबंधित प्रदर्शनी है, जो विश्वभर के उद्योग जगत के नेताओं, नवाचारकर्ताओं और हितधारकों को एक साथ लाती है।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया है और इसके परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में लगभग 35,000 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए गए हैं और 46,000 किलोमीटर रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान में 156 वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 अमृत भारत और 4 नामो भारत सेवाएँ संचालित हो रही हैं, जो देशभर में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। हमारे उत्पादन स्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अब प्रतिवर्ष लगभग 7,000 कोच निर्मित किए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह भारत की रेल तकनीक, निर्माण और नवाचार के क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच है, जो साझेदारी, निवेश और विकास के नए अवसरों के द्वार भी खोलता है।
इस अवसर पर भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और गति शक्ति विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए, जिससे उद्योग–अकादमिक सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

यह प्रदर्शनी और सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें उद्योग से जुड़ी चर्चाएँ, अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी, व्यावसायिक बैठकें और तकनीकी प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी, जिससे रेल परिवहन के भविष्य को आकार देने में भारत की भूमिका और सशक्त होगी।

IREE 2025 में 14 से अधिक देशों — ऑस्ट्रिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि — से 450 से अधिक प्रदर्शक और 20,000 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। भारतीय रेल अपना अब तक का सबसे बड़ा पैवेलियन प्रस्तुत कर रही है, जिसमें आधुनिकीकरण, डिजिटल पहलों और भविष्य की आवश्यकताओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।

IRC 2025 में लगभग 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनका मुख्य विषय है — “भविष्य के लिए तैयार रेलवे: नवाचार, एकीकरण और वैश्विक साझेदारी”। यह सम्मेलन तकनीकी प्रगति, सहयोग और वैश्विक संपर्क पर केंद्रित है तथा उद्योग–सरकार और खरीदार–विक्रेता के बीच संवाद को प्रोत्साहित कर नई साझेदारियों और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *