रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल
पाकुड़ -उप विकास आयुक्त महोदय अध्यक्षता में पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत आवास कंप्लीशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं खराब प्रदर्शन करने वाले 40 पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत तृतीय किस्त भुगतान के उपरांत जिन लाभुकों के आवास अपूर्ण हैं, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में आवासों को पूर्ण नहीं करने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि पीएम जनमन आवास योजना सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभुक तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है। अतः सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी कार्य में तेजी लाकर आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं।”
साथ ही, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने आगामी 2 अक्टूबर को सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले विशेष ग्राम सभा को लेकर भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभा के आयोजन में योजना संबंधी जानकारी का व्यापक प्रसार हो तथा जनप्रतिनिधियों की जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए

