साहिबगंज: झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक जिला समिति, साहिबगंज द्वारा आज जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना था। लेकिन खराब मौसम के कारण धरना स्थगित कर दिया गया। जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव के नेतृत्व में मोजम अली, मिथुन राजवंशी, हफीजुल बिस्वास और मो. जियाउल हक ने उपायुक्त हेमंत सती को मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र के मुख्य बिंदु जिले के सभी कार्यस्थलों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 का पालन।डीएमएफटी फंड का उपयोग कर विद्यालयों में शिक्षण पुस्तकें और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना।अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर, नर्स, दवा और अन्य मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करना।खनन कार्य में लगे मजदूरों की उपस्थिति और मजदूरी प्रशासनिक निगरानी में सुनिश्चित करना।जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण की नियमित जांच। बोरियो प्रखंड क्षेत्र में पक्की सड़क निर्माण का त्वरित कार्यान्वयन। विधवा, वृंदा और विकलांग पेंशन का समय पर वितरण। प्रवासी श्रमिकों के आश्रितों को मृत्यु लाभ में विलंब न होना।ऑटो/टोटो चालकों को ड्रेस कोड पालन हेतु समय सीमा प्रदान करना।प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में मजदूरों को अंतिम भुगतान उचित तरीके से किया जाना।मनरेगा योजना के तहत जल निकासी और नाला निर्माण कार्य सुचारू रूप से करना।भूमिहीन और गृहविहीनों को प्रधानमंत्री आवास और अन्य आवास योजनाओं का लाभ देना। मानव तस्करी रोकने हेतु कड़े कदम उठाना।निजी स्कूलों में 25% गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा।मजदूरों का दैनिक कार्यकाल 8 घंटे से अधिक न होना।रेलवे रैक लोडिंग मजदूरों को सुरक्षा उपकरण और पेयजल जैसी सुविधाएँ।पहाड़ियों में सरकारी आवासों की जांच और पक्की सड़क निर्माण।तालझारी प्रखंड में जल मीनार को चालू करवाना।इस मांग पत्र के माध्यम से मजदूरों और समाज के हितों की रक्षा करते हुए प्रशासन से समुचित कार्रवाई की मांग की गई।
