श्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति, राँची के रातू रोड स्थित कार्यालय का भव्य उद्घाटन सोमवार, 15 सितंबर 2025 को संपन्न हुआ। इस उद्घाटन अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, समिति के अभिभावक श्री विंदुल वर्मा तथा समाजसेवी श्री शशिकांत तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समिति के अन्य सदस्य एवं अनेक श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
रातू रोड स्थित कार्यालय का उद्घाटन मां दुर्गा की जयकारों के बीच हुआ। प्रारंभ में विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा से समिति और आगामी पूजा की सफलता का आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में समिति के अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा ने कहा कि रातू रोड और आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान यह समिति सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित करती रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य व शालीन बनाने की तैयारी पहले से की जा रही है, ताकि श्रद्धालु न केवल पूजा-अर्चना में भाग ले सकें बल्कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का भी आनंद उठा सकें।
समिति के अभिभावक श्री विंदुल वर्मा ने कहा कि समाज की एकजुटता और युवा पीढ़ी की भागीदारी ही ऐसे आयोजनों की असली सफलता है। वहीं श्री शशिकांत तिर्की ने समिति के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पूजा पंडाल केवल धार्मिक स्थल नहीं होते, बल्कि समाज को जोड़ने वाले केंद्र भी होते हैं।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि नए कार्यालय से पूजा की व्यवस्था, सदस्य समन्वय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में और सुगमता होगी। साथ ही श्रद्धालुओं के सुझाव व सहयोग भी अब अधिक व्यवस्थित रूप से स्वीकार किए जा सकेंगे।
समारोह का समापन सामूहिक आरती और “जय माता दी” के उद्घोष के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान रातू रोड और आसपास के इलाकों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

