आपस में लोगों को बांटने वाली पार्टी भाजपा– अब्दुल खालिक

Report – सुमन कुमार दत्ता / बिहान भारत डिजिटल

पाकुड़: – संगठन सृजन अभियान के तहत पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में आज पाकुड़ नगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक,नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जहां मुख्य अतिथि के रूप में,एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर,पूर्व सांसद अब्दुल खालिक ,पीसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद ,मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह जी तथा जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार जी उपस्थित रहे। इस बैठक में उपस्थित एआईसीसी ऑब्जर्वर जनाब खालिक ने मुख्य रूप से उपस्थित नगर कमिटी के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए,संगठन सृजन अभियान की महत्ता को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान होगी।वही उन्होंने पाकुड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया को साझा किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी सभी जाती,धर्मों को निरंतर साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसका देश की आजादी में अहम योगदान रहा है यह बलिदानियों की पार्टी है।जबकि भाजपा सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि भाजपा,आम लोगो को आपस में लड़ाने वाली पार्टी है। इस पार्टी में लोगों को मानव की दृष्टिकोण से नहीं बल्कि हिन्दू,मुस्लिम सिख,ईसाई की विभाजन भरी दृष्टि से देखा जाता है जो आने वाले पीढ़ियों के लिए सही नहीं है ऐसी विभाजनभरी नीति वाली पार्टी का देश के आजादी में कोई अहम भूमिका नहीं है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा कि राहुल गांधी जी से आज पूरी भाजपा घबराई हुई है।इसलिए भाजपा वाले अनर्गल बयानबाजी करते रहते है।जबकि मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविन्द्र कुमार सिंह ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को कई अहम दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी आम लोगों के दिलों में विराजमान है परंतु वोट चोरी के माध्यम से देश में चुनाव चोरी किए जा रहे है। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मैनुअल हक, जिला महासचिव कृष्णा यादव,नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने बुके देकर सभी का स्वागत किया।