
रांची, 8 सितम्बर। रांची स्थित राज्य संग्रहालय सभागार, खेलगाँव, होटवार में सोमवार को पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी), संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर झारखंड और गोवा की पारंपरिक लोक एवं शास्त्रीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सरायकेला छऊ, झुमुर और डोमकच जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ गोवा के लोकनृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही दोनों राज्यों की हस्तशिल्प प्रदर्शनियों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान की इस संध्या को और समृद्ध बनाया।
कार्यक्रम में लगभग 80 कलाकारों और कारीगरों ने भाग लेकर भारत की विविधता में एकता का अद्भुत संदेश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं ईजेडसीसी के अध्यक्ष डॉ. सी. वी. आनंद बोस तथा झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक श्री आसिफ एकराम भी मौजूद रहे।
राज्यपालों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और निखार दिया। कार्यक्रम न केवल भारतीय संस्कृति की जड़ों की खोज का अवसर बना, बल्कि झारखंड और गोवा समेत विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ, सहयोग और राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने वाला साबित हुआ।

