Report – सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल

पाकुड़:- वर्तमान पंचायत समिति के उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया गया है पत्र में लिखा गया है कि वर्तमान प्रखंड उप प्रमुख हैदर अली अपने कर्तव्य के निर्वहन में घोर लापरवाही विकासात्मक कार्यों में अनियमित प्रशासनिक कार्यों में निष्क्रियता और समिति के उन सदस्यों से समन्वय विहीन कार्य शैली के कारण पंचायत समिति का समुचित संचालन बाधित हो रहा है ऐसा आरोप लगा कर करके पत्र लिखा गया है बार-बार समिति द्वारा लिये गए निर्णय की अवहेलना का भी आरोप लगाया है पारदर्शी और जवाबदेह नहीं दिखते हैं और साथी कई आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का आग्रह पर पदाधिकारी से किया गया है उधर सूत्रों मुताबिक प्रमुख हैदर अली भी एक आवेदन तैयार कर रहे हैं जो पदाधिकारी को दिया जाएगा
