राजमहल/साहिबगंज : राजमहल अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने की। बैठक का मुख्य फोकस नियमित टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया जांच सप्ताह की प्रगति तथा संभावित बढ़ महामारी 2025 से निपटने की तैयारियों पर रहा।बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की क्रमवार समीक्षा की गई। उपाधीक्षक डॉ. टुडू ने निर्देशित किया कि हर दिन शाम 3 से 4 बजे तक सभी संबंधित कर्मी नियंत्रण कक्ष में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निर्धारित उपलब्धि से पीछे रहने वाले एमपीडब्ल्यू से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।डॉ. उदय टुडू ने दोटूक लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्य निष्पादन की अपील की।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, सभी सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), एएनएम, बीटीटी, सहीया साथी, एवं अन्य पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे।
