रांची : पूर्व उपमहापौर रांची श्री अजय नाथ शाहदेव ने फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के सेक्टर–03 एच.ई.सी कॉलोनी ब्रांच का उद्घाटन किया।
मौके पर उन्होंने एकेडमी की निदेशिका केया घोष , जिनिया घोष एवं उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अजय नाथ शाहदेव ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी भी काफी जरूरी है। मैं चाहता हूं की हमारे झारखण्ड के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर हमारे देश और राज्य का नाम रोशन करें।
फैंटेसी कल्चरल एकेडमी की निदेशका श्रीमती केया घोष एवं श्रीमती जिनिया घोष ने बताया की एकेडमी में क्लासिकल–वेस्टर्न नृत्य, संगीत, पेंटिंग, फाइन आर्ट, जुंबा, एरोबिक्स इत्यादि बच्चों और महिलाओं को सिखाया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस एकेडमी की स्थापना वर्ष 2011 में सेक्टर–03 में ही हुई थी। यहां से सैकड़ों बच्चों ने ट्रेनिंग लेकर कला के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। आज से यह नए भवन से संचालित होगी। हमारी एकेडमी की एक और ब्रांच बिरसा चौक में भी है। उद्घाटन समारोह में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।