नई दिल्ली : भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने कंगारूओं को 49.3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया था. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी.
भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 28 और अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया.