जायका, फूड फेस्टिवल विश्वविद्यालय का एक अनूठा और सफल प्रयास : कुलपति

डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने जायका फूड फेस्टिवल 2025 का किया आयोजन

Oplus_131072

रांची : डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने बुधवार को जायका फूड फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति और व्यंजनों के सफल प्रदर्शन के लिए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने फूड फेस्ट का आयोजन किया। भारत के विभिन्न खाद्य और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टालों की कुल संख्या लगभग 35 थी। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह और मनोबल के साथ भाग लिया। फूड फेस्ट की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मौके पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया यह आयोजन अपने आप में अनूठा और इस प्रकार का पहला प्रयास है। इस आयोजन की एक विशिष्ट खासियत यह है कि देश के विभिन्न राज्यों के विशिष्ट खाद्य व्यंजनों को यहां के विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। यह विद्यार्थियों के प्रबंधन कौशल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय और वृहत स्तर पर ऐसे ही एक अन्य आयोजन की दिशा में संकल्पित है। इस संदर्भ में कुलपति ने साहित्य और संगीत के वृहत आयोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हर उस आयोजन को बढ़ावा देता है जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित होती है। इस आयोजन की सफलता ने विद्यार्थियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाया है, जो आगे के आयोजन में परिलक्षित होगा। इस आयोजन के क्रियान्वयन में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के निदेशक डॉ जीसी बास्के, एमबीए समन्वयक डॉ शालिनी लाल, बीबीए/एमएचए समन्वयक डॉ रजनी और एसएमएस स्कूल के संकाय सदस्यों द्वारा किया गया। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी रही। इस आयोजन में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के शिक्षक और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही। यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *