DSPMU के रसायन शास्त्र विभाग में व्याख्यान सह कार्यशाला का आयोजन

राँची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में “प्राकृतिक पॉलिमर: संश्लेषण और अनुप्रयोग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने आमंत्रित वक्ता डॉ आरती महतो और आरआईआईआई (RIII) की टीम का स्वागत किया। डॉ राजीव रंजन ने पाॅलीमर केमिस्ट्री (बहुलक रसायन) के बारे में संक्षिप्त चर्चा करते हुए विषय प्रवेश कराया।

आमंत्रित वक्ता के तौर पर आरआईआईआई (RIII) की निदेशिका डॉ आरती महतो ने पाॅलीमर रसायन से संबंधित नवीनतम शोधों पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होने बहुलक रसायनों के संश्लेषण और उनके बहू-प्रयोगों पर चर्चा की। व्याख्यान के दौरान ही ग्वार गम आधारित हाइड्रोजेल के संश्लेषण का प्रदर्शन भी किया गया और इसके विभिन्न अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई। आरआईआईआई (RIII) की डॉ. फरजाना ने भी कुछ बहुलकों का संश्लेषण करके छात्रों के समक्ष इसका प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान में करियर के अवसरों पर प्रश्न पूछे जिनका उत्तर विशेषज्ञों ने दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का यह मानना है कि विगत कुछ अंतराल से विश्वविद्यालय के सामाजिक, मानविकी और विज्ञान संकाय में नियमित तौर पर शैक्षणिक सेमिनार, संवाद और विमर्श पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही विश्वविद्यालय में अलग अलग संकायों के लिए कई राष्ट्रीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है, जिसके माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थी दोनों लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ पूनम भारद्वाज, डॉ खुर्शीद अख्तर और डॉ एन के राय भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में स्नातक और स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के 60 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संचालन में आरआईआईआई (RIII) के सदस्यों डॉ° फरहाना रोजी, विपिन सिंह और विवेक सिंह का भी पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *