
छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शौंडिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन
राँची : सोमवार को रांची के सर्कुलर रोड स्थित होटल अप्सरा में झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज,रायपुर से उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता, संरक्षक सुभाष साहु, संयुक्त सचिव आनंद गुप्ता, संतोष साहु, शंभु साहु ने अपने पदाधिकारीयों के साथ रांची में उपस्थित होकर झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के संरक्षक दिलिप गुप्ता, अरुण गुप्ता, धीरज प्रसाद साहु, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साहु, महामंत्री उमेश साहु जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु, सह कोशाध्यक्ष कुणाल कुमार बंटी, विद्याधर प्रसाद, संजय साहु, ओम प्रकाश गुप्ता, उपेन्द्र कुमार, उदय साहु, गोपाल साहु एवं अन्य सभी के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शौंडिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्मेलन जो दिनांक 11 जनवरी को रायपुर में होने जा रही है उसके पोस्टर बैनर का विमोचन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साहु एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने सभी की उपस्थिति में सामूहिक रूप से किया झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के मुख्य संरक्षक उदय शंकर प्रसाद, अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साहु ने कहा कि झारखंड प्रदेश के सभी जिलों से सुंडी समाज के सक्रीय भागीदारी निभाने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह सुंडी समाज का इतिहास रचेगा, अखिल भारतीय स्तर पर कमों वेश सभी राज्यों के प्रतिनिधि के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल एवं मॉरिशस से भी प्रतिनिधि रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

