
सुंदरम कुमार की रिपोर्ट
चैनपुर: चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम के त्याग और बलिदान का महापर्व बकरीद चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर चैनपुर , बरवेनगर, जमगाई, लंगड़ा मोड़ आदि स्थानों पर स्थित ईदगाहों को विशेष रूप से रंगाई-पोताई कर सजाया गया था जहां काफी संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार की सुबह के सात बजे पवित्र बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया। इसके बाद त्याग और बलिदान के प्रतीक अपने पसंदीदा पशुओं की कुर्बानी दी गई। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी। थानाध्यक्ष अजय यादव, सहित नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट ईदगाहो के पास तैनात थे। इस मौके पर थानाध्यक्ष अजय यादव ने अपनी पूरी पुलिस टीम की ओर से बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दिया। वहीं मो. जावेद खान ने बताया कि बकरीद का तात्पर्य सिर्फ कुर्बानी देना ही नहीं बल्कि अल्लाह ताला एवं खुदा के समक्ष अपनी अजीज इच्छाओं एवं भावनाओं को समर्पण करने का पर्व है।