ग्रामीण महिलाओं ने की बोरी बांध का निर्माण

खूँटी । जनशक्ति से जलशक्ति अभियान के तहत जिले में पहली बार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाकेल पंचायत के गुरमी गाँव में महिलाओं ने मुरहू नाला के होम्बा दिरी के पास श्रमदान कर बोरीबांध का निर्माण किया। इस स्थान पर गुरमी समेत मुरहू, चमराटोली और गजगांव की महिलाएं नहाने और कपड़े धोने आतीं हैं। साथ ही यहांँ सुबह-शाम चरवाहे मवेशियों को पानी पिलाने लाते हैं। लेकिन प्रचंड गर्मी के कारण यहाँ पानी लगातार घटता जा रहा था। गाँव के पुरूष जब महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था करने के प्रति उदासीन नजर आए, तो रविवार को ही महिलाओं ने बैठक कर बोरीबांध का निर्माण करने का निर्णय लिया। 

बोरीबांध के निर्माण में प्यारी तोपनो, राहिल तोपनो, बेरोनिका तोपनो, नीतिर तोपनो, जीवानी तोपनो, प्रतिमा सोय, जिनिद सोय, अनिता सोय, मरियाम सोय, विश्वासी सोय, सलोमी सोय, शांति प्रभा सोय, बिनीता सोय, अदिति सोय, मरियम सोय, पौलीना समेत अन्य महिलाओं ने श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *