खबर का हुआ असर प्रशासनिक महकमा पंहुचा चैनपुर का जोबला पाठ

चैनपुर: आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी विकास की बाट जोह रहा है चैनपुर प्रखंड का जोबला पाठ इस खबर को बिहान भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसके बाद प्रखंड प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जोबला पाठ का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा सहित कई पदाधिकारी शनिवार को चैनपुर प्रखंड के दुरस्थ क्षेत्र जोबला पाठ पंहुच कर सड़क, बिजली, पानी इत्यादि समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही बताते चलें कि जोबला पाठ जाने के लिए सड़क नहीं है जिसके कारण विकास योजना गांव तक नहीं पंहुच पा रही है गांव में कई लोगों का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है पर निर्माण सामग्री सड़क नहीं होने के कारण गांव तक नहीं पंहुच पा रही है वहीं इस प्रचंड गर्मी में ग्रामीणों के बीच सबसे बड़ी समस्या पानी की है लोग कुंए का गंदा पानी पीने को विवश हैं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि जोबला पाठ गांव की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा पेयजल के लिए कूप निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा वहीं इंजिनियर के द्वारा रोड का सर्वे कर एवं स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजा जाएगा इलेक्शन संपन्न होते ही सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले इसपर काम किया जाएगा वहीं ग्रामीणो ने चैनपुर बीडीओ के समक्ष पेंशन संबंधी समस्याओं को रखा जिसपर बीडीओ यादव बैठा ने दो लोगों का पेंशन एवं पांच व्यक्तियों का जोब कार्ड जल्द बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया मौके पर मुख्य रूप से बी पी आर ओ संदीप टेटे,रोजगार सेवक मंजर सिद्दकी,एई उज्जवल मिंज सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *