रांची। गणतंत्र दिवस–2026 के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल, रांची मंडल द्वारा 19 जनवरी 2026, सोमवार की संध्या 18:00 बजे से रांची रेलवे स्टेशन परिसर में “वंदे मातरम्” थीम पर आधारित बीटिंग द रिट्रीट समारोह–2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, रेल यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के दौरान आरपीएफ बैंड द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर उपस्थित जनसमूह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। “वंदे मातरम्” की धुन पर लोग थिरकते दिखे और सामूहिक पाठ के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के वातावरण से सराबोर रहा।
इस अवसर पर रांची रेलवे के मंडलीय रेल प्रबंधक, आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार, सहायक कमांडेंट श्री अशोक कुमार सिंह सहित रेलवे एवं आरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने वाला बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावी रूप से जनमानस तक पहुँचाना रहा, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के सफल आयोजन ने उपस्थित लोगों के मन में गर्व और उत्साह का संचार किया।

