रामगढ़: शातिर चोरों ने सिक्योरिटी सिस्टम व पुलिस को चुनौती देते हुए रामगढ़ के पंचवटी अपार्टमेंट फेस वन में भीषण चोरी को अंजाम देने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार पांजाब नेशनल बैंक गिद्दी के बैंक मैनेजर मनीष शर्मा के अपार्टमेंट स्थित 304 सी फ्लैट में हुई है चोरी । शर्मा जी उक्त फ्लेट पर भाड़े पर रहते थे। बताया गया है कि ये परिवार सहित सहित कहीं बाहर गये हुए थे रविवार संध्या जब अपार्टमेंट स्थित घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टुटा हुआ है।
श्री शर्मा 17 जनवरी को अपने घर छोटकाकना गए थे, 18 जनवरी को 5 बजे घर वापस आए तो देखा कि कुंडी का लॉक तोड़ा है 40 हजार केश और 25 लाख रुपए के जेवरात सहित अन्य दस्तावेज गायब पाया। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुटी है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों कि जांच के बाद ही कुछ पता चलने कि उम्मीद लगाई जा रही है। संभावना व्यक्त कि जा रही है कि अपार्टमेंट में चोर किसी से मिलने के बहाने एंट्री कर चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया है। बंद घरों में आये दिनों हो रही चोरियां पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है।

