खेल भावना के साथ कड़ी मेहनत है सफलता की कुंजी: उपायुक्त

देवघर : जिले में आज के.के.एन स्टेडियम में देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगमन पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ एवं विकास आयुक्त श्री पीयूष सिन्हा एवं झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के आनरेरी सेक्रेटरी श्री सौरभ तिवारी शामिल हुए। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। ज्ञात हो कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली(टी-20) ट्रॉफी के खेले गये फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने हरियाणा की टीम को 69 रनों से पराजित कर शानदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुनहरे कार्यक्रम का आयोजन स्वयं में बधाई का पात्र है। जेएससीए और सौरभ तिवारी का धन्यवाद इस विशेष आयोजन के लिए। जब हमारे पास यह प्रस्ताव आया तो बहुत खुशी हुई। पहली बार ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला है। हाल में ही रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच कितना सुचारू रूप से हुआ, इसके लिए पूरी जेएससीए बधाई का पात्र हैं, क्योंकि इसमें बहुत सारे अंशधारक होते हैं। जिला क्रिकेट संघ से जुड़े हर लोग भी बधाई का पात्र है। देवघर के दो खिलाड़ी झारखंड टीम में है, सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में देवघर के विजय झा मैनेजर थे, यह बहुत बड़ी बात है। शुरू में तो इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन जब यह पता लगा तो एक सुखद आश्चर्य हुआ। झारखंड के पास आज बहुत बड़ा टैलेंट पुल है। देवघर से कई प्रतिभा निकल कर आ रहे हैं। यह आयोजन अभिभूत करने वाला है। सौरभ तिवारी का देवघर में होना ट्राफी के साथ बहुत ही उम्दा एहसास देने वाला है। आगे उपायुक्त ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर झारखंड ने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान गढ़ा है। यह पूरे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि और गौरवान्वित करने वाला पल है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में इस तरह की जीत हासिल होने से राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलता है। आज क्रिकेट के साथ हॉकी और तीरंदाजी जैसे कई खेलों में झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने जानकारी दी कि जेएससीए ने देवघर क्रिकेट संघ को लेटर लिखा है, ताकि यहां अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जा सके और घरेलू मैच का आयोजन किया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा अगले एक महीने में बेहतर स्थल का चयन किया जाएगा, जिसके पश्चात जेएससीए और बीसीसीआई के सहयोग से स्टेडियम का पूरे मानकों के साथ निर्माण होगा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ ने सभी युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बेहतर करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों के जोश जूनून और मेहनत की बदौलत ही यह ट्राफी झारखंड राज्य को प्राप्त हुआ है। यह ट्राफी झारखंड की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी, जैसे 1983 वर्ल्ड कप के बाद पूरे भारत को मिली थी। इस ट्राफी का झारखंड को मिलना, बहुत विशेष है। अगली बार भी यह ट्राफी झारखंड आए इसके लिए अभी से प्रयास होना चाहिए। जिला के दो खिलाड़ी विजय हजारे ट्राफी खेल रहे हैं, यह प्रेरणात्मक है। आगे कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि जितना जल्दी हमें मैदान उपलब्ध होगा यकीन मानिए उसके एक साल के अंदर मैदान को विकसित किया जाएगा। देवघर जिला प्रशासन से बहुत सहयोग मिल रहा है। संताल परगना में बहुत ज्यादा क्षमता है। खिलाड़ी केवल कठिन परिश्रम करें उनका चयन होगा निश्चित होगा। आउटडोर गेम ज्यादा से ज्यादा खेलें। बच्चे को उनके पैरेंट सहयोग करें। इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई। साथ ही ऐसी ट्राफी झारखंड में आती रहनी चाहिए। इस दौरान उपरोक्त के अलाव जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *