रंग, राग और रचनात्मकता के संग “स्पंदन” का भव्य समापन, प्रतिभाओं को मिला सम्मान।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची के तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल “स्पंदन” का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों से सजे इस समारोह ने छात्र-छात्राओं की बहुआयामी प्रतिभा को मंच प्रदान किया।

समापन समारोह में शिक्षाविद और मानवशास्त्री प्रो. सत्यनारायण मुंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सर्वोत्तम कुमार और इस यूथ फेस्टिवल के विभिन्न समन्वयको , डॉ. जिंदर सिंह मुंडा, डॉ. गीतांजलि सिंह, डॉ. रजनी , डॉ. शालिनी लाल और विनय भरत के साथ विभिन्न कमेटियों के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विनय भरत ने किया, जिसमें आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकगण, निर्णायक मंडल, स्वयंसेवक , NCC और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में पत्रकारिता के विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका रही |

प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

क्लासिकल वोकल सोलो: कुमार कौशिक।

लाइट वोकल सोलो: कुमार कौशिक।

संगीत: किशलय राज

क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो: आदर्श पाठक

इंस्ट्रूमेंटल सोलो: आशीष मेहतो

क्विज: एकरा प्रवीण

इंग्लिश डिबेट: जानवी चौधरी

हिंदी डिबेट: गौरव कुमार

एलोक्यूशन: जिमी जैस्मिन मुर्मू

कोलाज: मनीष रंजन

कार्टूनिंग: सोनू कुमार दास

रंगोली: जानवी तिर्की

क्ले मॉडलिंग: रौशन कुमार

मेहंदी: संध्या कुमारी

ऑन द स्पॉट पेंटिंग: शैंकी कुमारी

ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी: प्रेम प्रकाश मेहता

इंस्टॉलेशन: ओम प्रकाश आनंद

पोस्टर मेकिंग: शैंकी कुमारी

वन एक्ट प्ले: केहकशां ग्रुप

स्किट: अर्शी एवं ग्रुप

माइम: द म्यूटेड

लोक नृत्य : सृष्टि एवं ग्रुप

समापन में प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा। “स्पंदन” 2025 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि DSPMU का युवा वर्ग कला, संस्कृति और बौद्धिक गतिविधियों में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *