उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को किया रवाना

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आज दिनांक 20.12.2025 को जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के प्रति किसानों को जागरूक करने उद्देश्य से जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में किसान बिचौलियों के झांसे में न आएं और सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में ही उचित समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करें। साथ ही धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु देवघर जिला अंतर्गत 42 पैक्सों का चयन किया गया है।

इसके अलावा उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि जिले को धान क्रय का लक्ष्य 300000.00 (तीन लाख) क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष किसानों से क्रय किये जानेवाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रूपये प्रति क्विंटल साधारण एवं 2389 रूपये प्रति क्विंटल ग्रेड ‘ए’ के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 81.00 रूपये की दर से बोनस भुगतान किया जाएगा। आगे उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को धान अधिप्राप्ति से जुड़ी समस्त जानकारी दी जाएगी, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, भुगतान प्रक्रिया एवं समयसीमा से संबंधित जानकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्रखण्ड स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समीति की प्रत्येक सप्ताह बैठक आहूत कर प्रखण्ड स्तरीय धान अधिप्राप्ति संबंधी समस्त कायों का अनुश्रवण करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता किस्कू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *